पाली, हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के गदरिया गांव में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव फंदे से लटकता मिला। महिला के भाई ने ससुराली जनों पर लाठी डंडों से मारपीट करने और फंदे से लटकाकर मारने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जनपद शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव निवासी राम सुदेश कुशवाहा पुत्र मुन्नू कुशवाहा ने बृहस्पतिवार को पाली थाने में दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी बहन नीरज की शादी प्रदीप कुशवाहा पुत्र पातीराम निवासी ग्राम गदरिया थाना पाली के साथ की थी। बुधवार शाम को ससुराल पक्ष के राम प्रताप पुत्र शिवराम कुशवाहा, उमा पुत्री शिवराम, कृपा शंकर पुत्र केशव, मदनपाल पुत्र केशव, प्रदीप पुत्र पातीराम सर्व निवासी ग्राम गदरिया ने उसकी बहन नीरज को शाम करीब 5 बजे लाठी डंडों से मारा पीटा और गाली गलौज की। जब वह अधमरी हो गई तो उपरोक्त आरोपियों ने लेंटर के कड़े में गर्दन में फंदा डालकर लटका दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामले में सूचना मिली थी, पुलिस टीम मौके पर गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। तहरीर प्राप्त हुई है विधिक कार्रवाई की जा रही है।