हरदोई।कटरा विल्हौर हाइवे पर हरपालपुर थाना क्षेत्र के कटियारी डिग्री कालेज के पास एक डीसीएम व ट्रैक्टर ट्राली की जबरदस्त टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर व डीसीएम दोनो सड़क के नीचे खाई में पलट गए जिससे ट्रैक्टर चालक थाना पाली के इनायतपुर निवासी सुरेंद्र उर्फ झबुल्ले पुत्र बीरे कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसका साथी रावेंद्र पुत्र सुखराम निवासी कैशिया गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसे मौजूद लोगों ने घायल अवस्था मे इलाज के लिए सीएचसी हरपालपुर भेज दिया जहां से उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया।घटना के बाद डीसीएम चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए।उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले लिया तथा मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।