पाली, हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी 40 हजार रुपए की नगदी और जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई, किशोरी के पिता ने पाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके अन्य विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मंगलवार को थाने में दी तहरीर में बताया कि बीती 15 जुलाई को उसकी 15 वर्षीय पुत्री लेखराज पुत्र छोटे निवासी ग्राम अफतियापुर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर के साथ भाग गई। उसकी पुत्री अपने साथ चांदी की पायल और 40 हजार रुपए की नगदी भी ले गई है। उसने नाते रिश्तेदारी में अपनी पुत्री की काफी खोजबीन की पर कोई सुराग नहीं लगा। प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग कर लिया गया और अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।