हरदोई। कस्बे के आर जैन इंडियन गैस एजेंसी के पास तेज रफ्तार टेंपो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी टक्कर लगने सी बाइक सवार गिर गए और टेंपो भी पलट गया टेंपो पलटने से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चचरापुर गांव निवासी उमा पत्नी सुरेश साण्डी बाजार करकर टेंपो पर बैठकर घर जा रही थी और वहीं दूसरी ओर बघौली थाना क्षेत्र के प्रीति पत्नी धर्मेंद्र अपनी सांडी थाना क्षेत्र के मालवा गांव में कल बारात में आए थे और आज अपनी बाइक से बघौली जा रहे थे इसी बीच टेंपो चालक ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी टक्कर लगने से बाइक गिर गई और पति-पत्नी भी घायल हो गए हैं कुल मिलाकर लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं वही सड़क के इधर-उधर घायल पड़े हुए थे सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इधर-उधर देखकर फिर चली गई और घायल वहीं पड़े मदद का इंतजार करते रहे।