शाहाबाद हरदोई। अतिवृष्टि के कारण लगातार डैम से पानी छोड़ने के कारण शाहाबाद तहसील क्षेत्र में गर्रा नदी में आयी भंयकर बाढ़ के कारण सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आ गये है। तहसील क्षेत्र के गांव गुजीदेई ,परेली, पहाड़पुर,बरगदिया,कहारकोला,सिंगुलापुर, सूरापुर,बारी,राही ,किलकिली ,बेझा, ख्बाजगीपुर, रंधीरपुर,ललुआपुर, उमरिया , कालागाडा, सुहागपुर, झोथूपुर समेत सैकड़ों गांवों के आस पास पानी भर गया है। जिसके कारण मुख्य मार्गों से इन गांवों का सम्पर्क कट गया है। बाढ़ के पानी से खेत जलमग्न हो गये जिसके कारण किसानों की खीरा,धान आदि फसलें बरबाद होने के कगार पर पहुंच गयी है।फसल बरबाद होने से किसानों की भारी क्षति हो सकती है।इधर शाहाबाद क्षेत्र में बाढ़ के दृष्टिगत तहसील प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। क्षेत्र में एसडीएम पूनम भास्कर ने अपने लेखपाल व कानूनगो को क्षैत्र में उतार दिया है।सभी क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो बाढ़ के पानी में घुसकर लोगों का हालचाल लेते दिखाई दिये।