शाहाबाद हरदोई। कटरा से गुजरकर अपने घर जा रहे हैं एक युवक से तीन बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीन कर फरार हो गए। घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पुलिस को तहरीर दी गई है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खेड़ा बालाकोर्ट निवासी मिजान पुत्र माजिद बाइक मैकेनिक का काम सीखता है। रात्रि तकरीबन 8:30 बजे अपनी दुकान बंद करके पैदल अपने घर जा रहा था। जैसे ही कटरा मोहल्ले में नमकीन फैक्ट्री के आगे पहुंचा वैसे ही उसके मोबाइल पर काल आई। जेब से मोबाइल निकाल कर वह बात करने लगा। इसी बीच पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और उसका मोबाइल छीनकर बालाजी मंदिर की ओर फरार हो गए। घटना की जानकारी उसने कटरा के रहने वाले लोगों को दी। घटना से आसपास दहशत हो गई। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। इसलिए कुछ दिनों से शहर में मोबाइल चीन की घटनाएं तेजी के साथ बड़ी है बढ़ती हुई घटनाओं के बाद भी शाहाबाद कोतवाली पुलिस एक भी मोबाइल छीनने वाले को नहीं पकड़ पाई। इससे सिद्ध होता है कि शाहाबाद कोतवाली पुलिस पूरी तरह से नकारा हो गई है।