शाहाबाद हरदोई। ककरघटा स्थित श्री नारायण सिंह डिग्री कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी और भाजपा सांसद जयप्रकाश रावत ने मतदाताओं पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार जनता के हितों के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं जो अन्य किसी भी सरकार में नहीं चलाई गई। उन्होंने सभी से जनहित की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने और उनका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा हमारी सरकार सर्व समाज की सरकार है सभी के हितों के लिए कार्य कर रही है किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है। सांसद जयप्रकाश रावत ने विजय श्री दिलाने पर सभी क्षेत्रीय मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा आप सबके सहयोग से फिर से सांसद चुनकर लोकसभा में पहुंचे हैं। जनता के हितों के लिए वह हमेशा आवाज उठाते रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने भी सभी का आभार व्यक्त किया और सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस मौके पर नारायण सिंह डिग्री कॉलेज के प्रबंधक रंजीत सिंह, भाजपा के नगर अध्यक्ष अनिल पांडे पिंटू, शरद सिंह, राहुल त्रिपाठी, लालाराम राजपूत, रामदास गुप्ता गोविंद पाठक आदि मौजूद रहे।