हरदोई। कोतवाली शहर के सामने दुकान पर शराबी युवक समोसे को लेकर दुकानदार से भिड़ गया। पहले तो दोनों में गाली गौज होता रहा और फिर दोनों के बीच हुई जमकर मारपीट हुई।। सामने कोतवाली होने के बावजूद पुलिस नहीं आयी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली शहर के सामने एक दुकान है जहां पर समोसे,छोले भटूरे आदि बिकते हैं।यहां दोपहर एक युवक शराब के नशे में दुकान पर पहुंचा और दुकानदार से समोसा का भाव पूछा, जैसे ही दुकानदार ने समोसे का भाव बताया शराबी युवक बहुत महंगा है की बात कहकर दुकानदार से बहस करने लगा। इसके बाद शराबी युवक गाली गलौज भी करने लगा तो दुकानदार को गुस्सा आ गया, उसने युवक को वहां से जाने को कहा लेकिन वह नहीं गया। इसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई करीब 10 से 15 मिनट तक मारपीट होती रही लेकिन कोतवाली से कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। कुछ देर में शराबी युवक वहां से भाग गया।