शाहाबाद हरदोई। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष के खाते से किसी ने फर्जी तरीके से यूपीआई पिन का इस्तेमाल कर अस्सी हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ककरघटा निवासी प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने बताया सोमवार को उनके पास एक फोन आया कि आपके गांव की एक युवती पर फाइनेंस कंपनी का कर्जा है। उन्होंने गांव में पता किया तो किसी पर कोई कर्जा नहीं है, वह निश्चिंत हो गए। रात में किसी ने उनका फोन हैक कर यूपीआई पिन का गलत इस्तेमाल करते हुए उनके खाते में पड़े अस्सी हजार रुपए निकाल लिए। मंगलवार सुबह बैंक के आए मैसेज पर उन्हें जानकारी हुई। उन्होंने कोतवाली सहित साइबर क्राइम में घटना की लिखित सूचना दी है।