हरदोई।आगामी मोहर्रम एवं पवित्र श्रावण मास के अंतर्गत निकाली जा रही कावड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना परिसर में पीस कमेटी की एक बैठक प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई।बैठक में सर्राफा व्यापारियों व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई।
बताते चलें कि मंगलवार को थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक मे प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने कस्बे के व्यापारियों व गणमान्य लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक करते हुए सभी से शांतिपूर्वक ढंग से त्योहारों को मनाने की अपील की ।उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को मनाये तथा किसी भी नई परंपरा का प्रयोग न करते हुए आपसी भाईचारे व सौहार्द को बनाये रखे। इस मौके पर उन्होंने सभी से सोशल मीडिया पर कोई भी अभद्र टिप्पणी न करने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ पोस्ट ना डालें,तथा माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर क्षेत्र से निकलने वाली कावड़ यात्रा के बारे में भी सभी से सहयोग की अपील की। इस मौके पर थाना प्रभार निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी,हेड कांस्टेविल नीतेश शुक्ल,ब्रजेश शुक्ल के अलावा सर्राफा व्यापारी नारायण प्रकाश त्रिवेदी पप्पू,मनोज बाजपेयी,राजीव मिश्र,अरविंद बाजपेयी हर्ष द्विवेदी,पूर्व प्रधान पति संजय मिश्रा,सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।