पाली, हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के बसेलिया गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और यहां से 10 हजार की नगदी व जेवराज चोरी कर लिए। गृह स्वामी ने मंगलवार सुबह देखा तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।
पाली थाना क्षेत्र के बेसिलिया गांव निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ कल्लू ने बताया कि वह सोमवार शाम को प्रतिदिन की भांति भोजन करके परिवार सहित सो गए, सुबह जब आंख खुली तो कमरे के अंदर सामान बिखरा पड़ा हुआ था और अलमारी और बक्सा का ताला टूटा हुआ मिला। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर पीछे की दीवार में सेंध लगाकर घुसे और 10 हजार रुपए की नगदी व करीब दो लाख रुपए कीमत के जेबरात चोरी कर ले गए। पीड़ित देवेंद्र सिंह उर्फ कल्लू ने मंगलवार को पाली थाने में तहरी दी। प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।