पाली, हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव में मुस्लिम आरोपियों द्वारा एक परिवार पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया गया था, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। घटना को लेकर तनाव की स्थिति बन गई और आईजी प्रशांत कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन सोमवार सुबह को आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की तक अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड थे, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी की मौजूदगी में राजस्व टीम ने आरोपियों के घर की पैमाइश की। रजनी तिवारी के समझाने के बाद कड़ी सुरक्षा में पाली के पास गर्रा नदी किनारे सब का अंतिम संस्कार किया गया।
ज्ञात हो कि पाली थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव में शनिवार रात को रिजवान पुत्र अबरार अली व उसके परिजनों ने गांव निवासी अमन और उसके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें अमन उसकी बहन पूजा व तीन अन्य चोटिल हुए थे। इलाज को सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां, अमन की मौत हो गई। दो समुदायों से मामला जुड़ा होने के कारण कई थानों का पुलिस फोर्स गांव में तैनात किया गया और आईजी प्रशांत कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया और जिले के पुलिस अधिकारियों को फटकारते हुए सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। रविवार शाम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 आरोपियों को कहारकोला मोड से गिरफ्तार कर लिया, जिनमें दो हत्या आरोपियों को पैर में गोली भी लगी। रविवार रात को मृतक अमन का शव पोस्टमार्टम के बाद खेमपुर गांव पहुंचा। सोमवार सुबह को परिजन शव गांव किनारे सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे, उनकी मांग थी कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए। पुलिस अधिकारियों के लाख समझाने के बावजूद अमन के परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को राजी नहीं हुए। राजस्व टीम ने शाहाबाद विधायक और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी की मौजूदगी में आरोपियों के घर की पैमाइश की। रजनी तिवारी के काफी समझाने और कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए। कड़ी सुरक्षा के बीच पाली कस्बे के निकट गर्रा नदी किनारे शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कई थानों का पुलिस फोर्स मौजूद रहा।