पाली, हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव में हुए अमन हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है।
क्षेत्राधिकार शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि खेमपुर गांव में शनिवार रात को हुई घटना के संबंध में मृतक के ताऊ जय किशोर ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया था, पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। रविवार शाम को घटना में शामिल रहे दो आरोपी सराय कमालुद्दीनपुर निवासी रिजवान व खेमपुर निवासी तौफीक से पुलिस की कहारकोला मोड पर मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों हत्यारोपियों के पैर में पुलिस की गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया तथा घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद ले जाया गया जहां उनका उपचार किया गया। सीओ ने बताया कि अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।