Graminsaharalive

Top News

हरदोई में ठीक चार साल बाद टूटा बारिश का रिकॉर्ड, जमकर बरसे बदरा,इतने मिमी दर्ज हुई बारिश

हरदोई में ठीक चार साल बाद टूटा बारिश का रिकॉर्ड, जमकर बरसे बदरा,इतने मिमी दर्ज हुई बारिश

हरदोई में 4 साल बाद रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। 28 जून 2020 को हरदोई 88 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई थी ठीक 4 साल बाद 28 जून 2024 को शाम को शुरू हुई बारिश ने 4 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हरदोई में आज 101 मिमी बारिश दर्ज की गई है। दोपहर लगभग 3:30 बजे से शुरू हुई बारिश 2 घंटे से अधिक समय तक झमाझम बरसी जिससे शहर के लोगों को गर्मी से थोड़ी निजात जरूर मिल गई है। ऐसा माना जा रहा है कि जनपद में मानसून ने दस्तक दे दी है। लोगों को अब इसी प्रकार की अच्छी बारिश का बेसब्री से इंतजार है जब उन्हें पूरी तरह से गर्मी से निजात मिल जाएगी।

उमस से लोगो को मिली राहत

हरदोई में शाम को आए बादल जमकर बरसे।मौसम विभाग ने फिलहाल रात में भी बारिश का अंदेशा जताया था हालांकि रात में बूंदाबांदी जरूर हुई। हरदोई में हुई बारिश से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है साथ ही कई दिनों से उमस में लोगों को खासा परेशान कर रखा था जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलती हुई नजर आ रही है। बीते काफी दिनों से लोगों को उमस में ख़ासा परेशान कर रखा था। हालांकि दो दिन हुई आधे घंटे की बारिश ने शहर में उमस को बढ़ा दिया था लेकिन शुक्रवार को हुईं बारिश ने लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। लोगों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ऐसे ही हरदोई में बारिश होगी और बीते एक महीने से प्रचंड गर्मी से परेशान लोगों को बारिश राहत देने का काम करेगी।

Related Articles

error: Content is protected !!