आज विवेकानंद सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने बैकों को निर्देश दिए कि सीडी रेशियो को बेहतर बनाने के लिए गंभीर प्रयास किये जाएं। कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित लोन का कोई आवेदन अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये। किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने में देरी न की जाये। पीएम स्वनिधि योजना में लक्ष्य के अनुरूप लोगों को लाभान्वित किया जाये। स्वयं सहायता समूहों को ऋण स्वीकृति में देरी न की जाये। समूहों का बैंक खाता अनावश्यक रूप से बन्द न किया जाये। बीएमएम से निरंतर संवाद किया जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित बैंक प्रतिनिधियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक अरविन्द रंजन, रिजर्व बैंक लखनऊ के अधिकारी सौरभ सिंह, बैंक ऑफ़ इंडिया रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर रितेश सिंह, कर्मचारी नेता वेद प्रकाश सहित बैंक प्रतिनिधि व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।