शाहाबाद हरदोई। ग्राम पंचायत सुहागपुर के मजरा गौटिया निवासी एक सफाई कर्मी ने पत्नी से विवाद चलने के कारण घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शाहाबाद कोतवाली के ग्राम पंचायत सुहागपुर के मुजरा गौटिया निवासी रमाकांत शर्मा पुत्र रामशरण भरखनी ब्लाक के अंतर्गत सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। बीती रात तकरीबन 10:00 बजे रमाकांत ने घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जैसे ही परिजनों को पता चला तो परिजनों में कोहराम मच गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जाता है रमाकांत का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते उसकी पत्नी मायके चली गई थी। वह ससुराल से शुक्रवार को वापस लौटा और रात्रि में उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।