हरदोई के अतरौली थाने के ग्राम बंगालपुर में मंदिर पर पोते और दादी के ऊपर पीपल के पेड़ की टहनी गिर गयी जिसमें पोते की मौत हो गई वहीं दादी गम्भीर रूप से घायल हो गईं । मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर ग्यारह बजे बंगालपुर निवासी सुनैना अपने पोते सक्षम 4 के साथ गांव के बाहर मंदिर में शिवलिंग के ऊपर लगे कलश में जल भरने गई थी । एक बार नल से जल भरने के बाद दोबारा कमंडल में जल भरने के दौरान अचानक से मंदिर के पास ही लगे पीपल के पेड़ की दो डाले फट गई जिसमें से एक डाल का हिस्सा सीधा सक्षम के सिर पर गिर गया। सक्षम का सिर फटने से मौके पर ही मासूम के मौत हो गई वहीं दादी गम्भीर रूप से घायल हो गई । आस पास खड़े लोग आनन-फानन में दौड़कर पहुंचकर सक्षम के शव को व दादी को बाहर निकाला। सक्षम के परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।
अतरौली थानाध्यक्ष दिलेश सिंह ने बताया पिता की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है , कानूनी तौर पर जो मदद हो सकेगी वह की जाएगी ।