शाहाबाद हरदोई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नगर के सरकारी एवं प्राइवेट संस्थानों में योग शिविरों का आयोजन किया गया। योग शिविर में मौजूद प्रशिक्षकों ने शिविर में आए हुए लोगों को योगाभ्यास कराया और स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। अंबेडकर पार्क में पतंजलि की स्थानीय संस्था द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ एसडीएम सुश्री पूनम भास्कर ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर एसडीएम पूनम भास्कर ने कहा स्वस्थ रहने के लिए योग करना बेहद जरूरी है, इसलिए सभी भाई और बहन बढ़ती हुई उम्र के साथ योग अवश्य करें। योग करते रहेंगे तो शरीर स्वस्थ रहेगा और शरीर स्वस्थ होगा तो उम्र भी बढ़ेगी। एसडीम ने बताया आज जिस तरह योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया गया है लेकिन प्रतिदिन आप सभी लोग इसी तरह से एकत्रित होकर योग करते रहें और प्रशिक्षकों से टिप्स लेते रहें। इस मौके पर प्रशिक्षक योगेश गुप्ता ने सभी को योग के गुरु सिखाए। इस अवसर पर सुनील कुमार गुप्ता, रजनी गुप्ता, आशीष पांडे, महेंद्र बाल्मीकि आदि मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त तहसील मुख्यालय पर एसडीएम की देखरेख में योग शिविर का आयोजन किया गया। यहां पर तहसीलदार नरेंद्र यादव भी मौजूद रहे। समस्त तहसील कर्मचारियों ने योग शिविर में भाग लिया। ब्लॉक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी सुश्री काजल के नेतृत्व में योग शिविर का शुभारंभ हुआ। ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा ने भी कर्मचारियों के साथ योग किया। कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा की देखरेख में योग शिविर में बड़ी संख्या में उप निरीक्षकों एवं महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। सीएचसी में अधीक्षक डाक्टर प्रवीण दीक्षित के नेतृत्व में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर समस्त डॉक्टर हेल्थ वर्कर और नर्सो ने योग कार्यक्रम में भाग लिया और योग करके स्वस्थ रहने का संदेश दिया। मोहल्ला महमंद में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष दीपकमल राठौर के नेतृत्व में सतीश राठौर की आवास पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं पुरुषों और बच्चों ने योग करके स्वस्थ रहने के टिप्स प्राप्त किये।