शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक नगर पालिका के बोर्ड हाल में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष नसरीन बानो ने की इस मौके पर अधिशासी अधिकारी भी मौजूद रहे। बोर्ड में सड़क निर्माण,नाली निर्माण,प्रकाश,सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाओं तथा विकास कार्यों के लिए कई प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए। गुरुवार को पूर्वाह्न 11बजे नगर पालिका परिषद के सभागार कक्ष में पालिका अध्यक्ष नसरीन बानो की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष नसरीन बानो ने बोर्ड बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी वार्डो की साफ सफाई व्यवस्था का उचित ध्यान रखा जाये, इसके लिए वार्ड के सुपरवाइजर सजग रहें, बरसात से पहले नगर के नालो और नालियों की सफाई व्यवस्था समुचित रूप करवाई जाये।अगर सफाई से जुडी कोई शिकायत आती है तो सम्बंधित कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी।इस दौरान बर्ष 2024-2025 की आय व व्यय का बजट पास किया गया। जिसमें पालिका की आय 65 करोड़ 27 लाख 30 हजार रुपये तथा व्यय 64 करोड़ 83 लाख 70 हजार रुपये का अनुमोदन किया गया। कुल 43 लाख 60 हजार का लाभ का बजट ध्वनि मति से पास हुआ। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष नसरीन बानो ने दो ट्रैक्टर,दो मैजिक गाड़ी,सोलह ई रिक्शा के साथ 160 रिक्शा ठेली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बोर्ड बैठक मे 90 मानचित्रों को स्वीकृति दी गईं।वहीं नगर की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने एवं लोगो की सुविधा के लिए 35 फ्रिजर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाने की जानकारी दी गई। बोर्ड बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी आर आर अम्बेश द्वारा किया गया।इस बैठक मे रतीराम, नैना कुशवाहा,आदित्य,अहिवरन,प्रीति,महनूर जवी,पूनम गुप्ता,इमरान खा, इच्छाराम आदि सभासद सहित लेखाकार असद खा,राजस्व निरिक्षक अनस खा मौजूद रहे।