हरदोई। आगरा में आयोजित डिस्ट्रिक्ट असेंबली नब्ब्याराम में इनर व्हील क्लब हरदोई के उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की गई और क्लब अध्यक्ष रागिनी तिवारी व उनकी टीम उपाध्यक्ष सुप्रिया सेठ सेक्रेटरी रूपाली खन्ना कोषाध्यक्ष पारुल तिवारी आइ सो ओ सोनिया मिश्रा व मीडिया प्रभारी शिल्पी तिवारी को सम्मानित किया गया। साधिका चेयरमैन एक्सीलेंट डिस्ट्रिक्ट अवार्ड की ट्रॉफी चेयरमैन साधना गुप्ता द्वारा क्लब अध्यक्ष रागिनी तिवारी को दी गई।
साल भर किए गए उत्कृष्ट कार्य जैसे हरदोई मेला, बुक्स डोनेशन, हेल्थ कैंप लड़की की शादी में सहयोग बीमारी में सहयोग कार्यों की सराहना डिस्टिक असेंबली में की गई ।
उक्त अवसर पर क्लब अध्यक्ष रागिनी तिवारी, वाइस प्रेसिडेंट सुप्रिया सेठ, आई इस ओ सोनिया मिश्रा, चार्टर प्रेसिडेंट चित्रा बाजपेई , क्लब सदस्य अनुराधा मिश्रा,पूजा जैन,चित्रा मिश्रा, निरमा देवी उपास्थित रही ।