Graminsaharalive

Top News

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राज कुमार सिंह के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय, हरदोई में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

जागरूकता शिविर का संचालन असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउंसिल पवन गुप्ता द्वारा किया गया

जागरूकता शिविर का संचालन असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउंसिल पवन गुप्ता द्वारा किया गया। अपर जिला जज ने शिविर में उपस्थित आमजनमानस को बताया कि दुनियाभर में 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) के रूप में मनाया जाता है। जिसे मनाने का मकसद समय-समय पर रक्तदान करके कई लोगों की जिंदगियां बचाने वालों को धन्यवाद देना, साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना भी है। रक्तदान को महादान कहा गया है। 18 से 65 वर्ष की आयु के बीच कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारजनों को भी इसके लिए प्रेरित करें तथा अपर जिला जज द्वारा शिविर में उपस्थित आमजनमानस को पंच प्राण सिद्धान्तों की शपथ दिलाई तत्पश्चात अपर जिला जज द्वारा ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया तथा रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गए। शिविर में डॉ0 वी0के0 वर्मा, डॉ0 नमृता यादव, डॉ0 स्वाती, डॉ0 आशीष वर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी, पी0एल0वी0 दिनेश कुमार, फारुक अहमद, कार्यालय चपरासी सौरभ तिवारी व चिकित्सालय स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!