Graminsaharalive

Top News

ईंट निकासी के दौरान दो महिला मजदूरों के ऊपर गिरी दीवाल , ट्रामा में मौत

ईंट निकासी के दौरान दो महिला मजदूरों के ऊपर गिरी दीवाल , ट्रामा में मौत

हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के घेरवा में संचालित शिवम ईंट भट्ठे पर बुधवार देर शाम ईंट निकाल रही दो महिला मजदूरों के ऊपर जर्जर मोटी दीवाल भरभराकर गिर गई , दो घंटे में मलबे बाहर निकालने के बाद परिजन सीएचसी भरावन ले गए जहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया । ट्रामा में जांच के दरम्यान डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ओखर निवासी पुष्पा 35 पत्नी अयोध्या पटेल व हेमलता 20 पत्नी हरिश्चंद्र अतरौली के घेरवा स्थित शिवम ईंट भट्ठे पर परिजनों के साथ मजदूरी करती थीं । बुधवार देर शाम दोनो महिलाएं भट्ठे से ईंट निकास कर रहीं थी उसी समय जर्जर मोटी दीवाल दोनो के ऊपर भरभराकर गिर गई । इधर उधर उपस्थित साथी मजदूरों ने काफी मशक्कत करते हुए दो घंटे में दोनो को बाहर निकालते हुए सीएचसी भरावन ले गए जहां से डॉक्टर रजनीश ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया । ट्रामा पहुंचने पर प्रथम जांच में ही चिकित्सकों ने दोनो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया । हरिश्चंद्र ने बताया उसके दो पुत्री व पुष्पा के दो पुत्र व एक पुत्री है । थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश सिंह ने बताया अतरौली थाने पर कोई सूचना नहीं है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!