शाहाबाद हरदोई । लोनी चीनी मिल प्रबंधन तंत्र द्वारा मंझिला थाना क्षेत्र के ग्राम ररी में बंदरों को पकड़वाने का अभियान चलाया जा रहा है। बंदरों को पकड़ने के बाद छोटे-छोटे पिंजरों में दर्जनों के हिसाब से बंदर बंद करके उनके साथ अमानवीय कृत्य किया जा रहा है। जबकि वन विभाग और लोनी चीनी मिल बंदर पकड़वाने के मामले में पल्ला झाड़ता हुआ नजर आ रहा है। बंदरों की बढ़ती हुई संख्या को देखकर ग्रामीण काफी परेशान थे। बंदर उनकी फसलों को चौपट कर रहे थे। क्षेत्र में गन्ने की फसल बड़ी मात्रा में होती है। गन्ने की फसल को भी बंदर नुकसान पहुंचा रहे थे। बंदरों को पकड़ने के लिए लोनी चीनी मिल ने मथुरा से एक टीम बुलवाई है और मंझिला थाना क्षेत्र के ग्राम ररी में पिछले चार दिनों से बंदर पकड़ने का कार्य किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शी ग्राम वासियों के अनुसार बंदरों को पकड़ने के बाद यह टीम छोटे-छोटे पिंजरों में दर्जनों के हिसाब से बंदरों को बंद कर रहे हैं जिसमें वह न तो घूम पा रहे हैं और न ही उनको खाने पीने के लिए कुछ दिया जा रहा है। कुल मिलाकर लोनी चीनी मिल द्वारा बंदरों के साथ अमानवीय कृत्य किया जा रहा है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जब वन विभाग से बंदर पकड़ने के बाबत जानकारी चाही गई तो वन विभाग द्वारा बताया गया कि उनके संज्ञान में ऐसी कोई बात नहीं है। ग्रामीण स्वयं बंदर पकड़ रहे होंगे। यही जवाब लोनी चीनी मिल प्रबंधन तंत्र ने दिया कि चीनी मिल की ओर से बंदर पकड़ने का कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है। गांव वासी स्वयं बंदर पकड़ रहे होंगे। फिलहाल इन छोटे-छोटे पिंजरों में बंदरों को बंद करके और भूखा प्यासा रखकर उनके साथ अमानवीय कृत्य किया जा रहा है।