हरदोई । पाली में युवराज हत्याकांड को लेकर किए गए प्रदर्शन में भाग लेने वाले बसपा नेता को गिरफ्तार कर शाहाबाद सीएचसी में डाक्टरी परीक्षण के बाद जेल भेजा गया है। मंगलवार को कर्णी सेना के बैनर तले पाली में बड़ी संख्या में ठाकुर बिरादरी के लोगों ने प्रदर्शन किया था।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व बहुजन समाज पार्टी के नेता राजवर्धन सिंह राजू कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कारण इंतजाम किए। पुलिस की प्रदर्शनकारियों से धक्का मुक्की हुई, प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर पत्थरबाजी भी किया गया पुलिस ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले राजवर्धन सिंह राजू को गिरफ्तार कर मंझिला पुलिस के हवाले कर दिया था। मंझिला पुलिस ने बुधवार को दोपहर तकरीबन 2:00 बजे राजवर्धन सिंह राजू का मेडिकल परीक्षण कराया यहां सीएचसी शाहाबाद पर बसपा नेता राजू का मेडिकल परीक्षण किया गया और यहां से सीधे उन्हें जेल भेज दिया गया।