शाहाबाद हरदोई। विकासखंड टोंडरपुर ,हरियावाँ, पिहानी, की जन समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों किसानों द्वारा प्रदर्शन करते हुए खटेली कुल्हा मार्ग में किसान पंचायत की गई। तत्पश्चात नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर नायब तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा शाहाबाद को ज्ञापन सौपा गया है। ज्ञापन में क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर 16 सूत्री मांगें है जिन्हें पंचायत के माध्यम से जल्द ही पूरा करने की मांग की गई। पंचायत में तहसील से आए नायब तहसीलदार ने आश्वासन देते हुए कहा कि कि मैं जल्द ही आपकी मांगों का प्रस्ताव अपने उच्च अधिकारी को भेजूंगा जिनका जल्द ही निस्तारण करवा दिया जायेगा। आक्रोशित किसानों ने पंचायत के माध्यम से निर्णय लिया गया कि विशाल जन आंदोलन कर जिला अधिकारी कार्यालय हरदोई में कार्यालय का घेराव किया जाएगा। अगर किसानों पर प्रशासन अत्याचार या जुल्म करेगा तो सड़कों पर उतरेगा। जिसका जिम्मेदार हरदोई प्रशासन होगा। प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति के जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य के नेतृत्व में 16 सूत्री मांगों को ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने कहा सरकार किसानों के हित में बात तो करती है लेकिन कागजों पर ही धरातल पर सरकार काम नहीं कर रही है