शाहाबाद हरदोई।कस्बे के हरदोई शाहजहांपुर मार्ग पर एक अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार सहित तीन को कुचल दिया।साइकिल सवार की मौके पर मृत्यु हो गई। कार चालक को हिरासत में लिया गया है।
हरदोई के छोटा चौराहा निवासी रूपेश गुप्ता अपनी कार वैगन आर यूपी 30 बीई 6662 से अपने पिता बाल कृष्ण और मां को नौकर के साथ लेकर किसी कार्य से शाहजहांपुर गया था।वहां से वापस लौट रहा था।कस्बे के बस स्टैंड के निकट अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने कार अनियंत्रित हो गई।जिससे साइकिल सवार अबरार उम्र 55 वर्ष पुत्र पट्टे निवासी कठमा के कार ने जोरदार टक्कर मार दी।उसके बाद भय वश ड्राइवर ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और पैदल सड़क पार कर रहे हरदोई कस्बे के बैट गंज निवासी अनुज पुत्र रामप्रकाश और कोतवाली देहात के ग्राम खेतुई मदारा निवासी रामू पुत्र कढ़िले के टक्कर मार दी।टक्कर में अबरार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।बाकी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर घायलों को अस्पताल भेजा जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।पुलिस ने कार चालक रूपेश गुप्ता को हिरासत में ले लिया है।