पाली, हरदोई। चुनाव आचार संहिता हटने के बाद शनिवार को पाली थाने पर नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बहुत कम शिकायतें आईं, जानकारी के अभाव में फरियादी समाधान दिवस में नहीं पहुंच पाए। जो भी शिकायतें आईं उनको संबंधित को अग्रेषित करके जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए।
चुनाव आचार संहिता हटने के बाद पहली बार शनिवार को पाली थाने पर नायब तहसीलदार एजाज की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय एवं अतिरिक्त निरीक्षक वहीद अहमद ने आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी। हालांकि समाधान दिवस में जानकारी के अभाव में ज्यादा फरियादी नहीं पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि समाधान दिवस में तीन शिकायतें आईं जिनको जल्द से जल्द निस्तारण के लिए संबंधित को अग्रेषित स्थित किया गया है। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद थाना समाधान दिवस का आयोजन बंद कर दिया गया था, शनिवार को आचार संहिता हटने के बाद पहली बार थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान लेखपाल सतीश कश्यप, उप निरीक्षक हृदय राम यादव, शिव शंकर मिश्रा आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।