Graminsaharalive

Top News

सवायजपुर के पहले बूथ से ही जयप्रकाश रावत को मिली बढ़त, लखनौर में BJP को 550 तो सपा को मिले सिर्फ 133 वोट

सवायजपुर के पहले बूथ से ही जयप्रकाश रावत को मिली बढ़त, लखनौर में BJP को 550 तो सपा को मिले सिर्फ 133 वोट

पाली, हरदोई। लोकसभा चुनाव में भाजपा से दावेदारी कर रहे जयप्रकाश रावत को सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले और दूसरे बूथ से ही बढत मिलना शुरू हो गई थी, जिसकी बदौलत उन्होंने विधानसभा में सपा प्रत्याशी को 19000 से अधिक वोटों से हरा दिया। यह बूथ अनंगपुर मंडल के लखनौर गांव के हैं। जहां कभी सपा प्रत्याशी के पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान होता था वहां इस बार भाजपा के पक्ष में जमकर वोटिंग हुई है। पूर्व प्रधान के पारिवारिक मोहन मिश्रा ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू के मार्गदर्शन में उन्होंने अपनी ग्राम पंचायत के लोगों को भाजपा सरकार में गांव गरीब के विकास के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं एवं पार्टी की नीतियों से अवगत कराया और भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की थी। जिसका नतीजा है कि उनकी ग्राम पंचायत में बूथ संख्या 1 एक पर भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत को 321 वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी उषा वर्मा को मात्र 71 वोट मिले, इसी तरह बूथ संख्या 2 पर भाजपा प्रत्याशी को 229 वोट मिले तो सपा प्रत्याशी को महज 62 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। दोनों बूथों पर भाजपा प्रत्याशी को कुल 550 वोट तो सपा प्रत्याशी को 133 वोट ही मिले। भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत सवायजपुर विधानसभा के पहले बूथ से ही बढत बनाकर चले और लगातार पूरी विधानसभा में बढ़त बनाए रहे। जिसका नतीजा है कि वह सपा प्रत्याशी उषा वर्मा को पूरे लोकसभा क्षेत्र में 27856 वोटों से हराकर वह सांसद बने हैं। भाजपा के पक्ष में वोट करने पर मोहन मिश्रा ने अपनी ग्राम पंचायत समेत क्षेत्रीय लोगों का आभार जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!