हरदोई।हरपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में शराब पीकर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित क़ई तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी सुनील पुत्र वीरपाल कुशवाहा द्वारा थाने पर दी गयी तहरीर में कहा गया है कि वह दिनांक 6 जून की दोपहर लगभग दो बजे अपने घर के दरबाजे पर मौजूद था उसी समय गांव के ही निवासी रामखिलावन उर्फ महेश पुत्र रामऔतार, अतुल पुत्र राम खिलावन उर्फ महेश व मोहन पुत्र रामऔतार अपने अपने हांथो में लाठी डंडा लेकर आये और मां बहिन की गंदी गंदी गालियां देते हुए लाठी डंडे व लत घूंसों से मारने पीटने लगें।जिससे उसके सिर व शरीर मे काफी चोटें आईं है।शोर शराबा होने पर लोगो ने आकर बीच बचाव किया तो आरोपी मौके से चले गए।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच उपनिरीक्षक मबूदरजा को सौंपी है।