पाली, हरदोई। किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी बाल अपचारी को पाली थाना पुलिस ने रूपापुर चौराहे से संरक्षण में लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बीती 12 मई को किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि बीती 12 मई को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी तहरीर में बताया था कि उसकी नाबालिक पुत्री को सांडी थाना क्षेत्र के गांव निवासी आरोपी भगा ले गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की थी। 14 मई को पाली के रामलीला चौराहे से किशोरी को पुलिस ने बरामद करके न्यायालय में उसके बयान कराए और मेडिकल परीक्षण भी कराया। कोर्ट में दिए बयानों के आधार पर पुलिस ने मामले में दुष्कर्म की धारा 376 एवं पाक्सो एक्ट की भी बढ़ोत्तरी की। शनिवार सुबह को पाली थाने के उपनिरीक्षक राम अवतार एवं हमराह पुलिस कर्मियों ने रूपापुर चौराहे से अपहरण, दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के मामले के आरोपी बाल अपचारी को संरक्षण में लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि आरोपी बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है।