पाली, हरदोई। हरदोई सदर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत की नैया सवायजपुर विधायक रानू सिंह के सहारे पार हो गई है। 2019 के चुनाव में भी सवायजपुर विधानसभा से जयप्रकाश रावत को काफी बढ़त मिली थी, जिसके सहारे उन्होंने 132474 वोटों से जीत दर्ज की थी।
सवायजपुर से पार्टी विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू की छवि क्षेत्र में विकास पुरुष की है और यहां उन्होंने बृहद स्तर पर विकास कराया है। विधानसभा अंतर्गत पांच नदियों से घिरे कटियारी क्षेत्र में उन्होंने सैकड़ों सड़कें बनवाईं, गांव-गांव बिजली पहुंचाई और कई पुलों का निर्माण कराया। क्षेत्रीय लोगों के बीच विधायक रानू सिंह काफी लोकप्रिय हैं, कार्यकर्ताओं के साथ हर स्थिति में खड़े दिखने वाले रानू सिंह की मेहनत की बदौलत इस बार के भी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत को सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र से 19 हजार से अधिक वोटों की बढत मिली, जिसके सहारे वह 27856 वोटों से जीत पाए। हरदोई सदर विधानसभा से भी जयप्रकाश रावत को बढ़त मिली, यहां के नेता नरेश अग्रवाल और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल के प्रयासों का लाभ जयप्रकाश रावत को मिला। सवायजपुर एवं सदर विधानसभा से जो बढ़त मिली उसने से जयप्रकाश रावत ने शाहाबाद आदि विधानसभा क्षेत्र में हुए वोट मार्जिन के घाटे की भरपाई की। हालांकि कुल मार्जिन 2019 के चुनाव में 132474 था, जो कि इस बार घटकर महज 27856 रह गया। इसमें 19 हजार से अधिक वोटों की बढ़त सिर्फ सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र की है। हरदोई सदर लोकसभा सीट अंतर्गत सवायजपुर, शाहाबाद, गोपामऊ, सांडी और हरदोई सदर विधानसभा आती है। सवायजपुर और हरदोई सदर विधानसभा क्षेत्र के अलावा अन्य विधानसभाओं में जयप्रकाश रावत की स्थिति काफी खराब रही। विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू की बदौलत ही जयप्रकाश रावत की नैया पार लग पाई है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इस लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी को वोट नहीं किया है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी और क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू के नाम पर वोट किया है।