पाली, हरदोई। दंगे की स्थिति से निपटने के लिए बनाई गई दंगा नियंत्रण योजना का अभ्यास रविवार को पाली कस्बे में किया गया। इस दौरान एसपी केशव चंद गोस्वामी ने रिहर्सल में पुलिसकर्मियों को दंगे के दौरान नियंत्रण के गुर सिखाए। इस अभ्यास में कई थानों के प्रभारियों को संवेदनशील प्वाइंट पर लगाया गया था।
पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी ने बताया कि एडीजी उत्तर प्रदेश द्वारा प्रत्येक रविवार को दंगा नियंत्रण योजना की रिहर्सल का निर्देश दिया गया है, जिसके क्रम में पाली कस्बे में दंगा नियंत्रण योजना की रिहर्सल की गई। विभिन्न चौराहे जो संवेदनशील हैं उन जगहों पर विभिन्न थानाध्यक्षों की ड्यूटी लगाई गई, साथ ही एलआईयू की टीम को सूचना संकलन के लिए लगाया गया। इसके अलावा पुलिस एवं पीएसी के जवानों के साथ कस्बे में भ्रमण किया गया और प्रत्येक बिंदु पर जो भी फोर्स लगी है उससे वार्ता की गई। यदि कोई संवेदनशील स्थिति उत्पन्न होती है तो उनको क्या कार्रवाई करनी है यह भी बताया। इस दौरान ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकार शाहाबाद अनुज मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक पाली अरविंद कुमार राय के अलावा कई थानों के प्रभारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।