बावन (हरदोई) लोनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बावन कस्बे में कानून व्यवस्था और दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस ने रिहर्सल किया ।पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्रमुख चौराहों ,संवेदनशील स्थानो, धार्मिक स्थलों का निरीक्षण करते हुए फ्लैग मार्च किया।
पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया की अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के निर्देश पर जनपद हरदोई में लोनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बावन कस्बे में दंगा नियंत्रण योजना का रिहर्सल किया गया ।रिहर्सल के दौरान प्रमुख चौराहों, धार्मिक स्थलों एवं संवेदनशील स्थानों का विशेष रूप से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी ,अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक अधिसूचना इकाई श्रीश शर्मा, प्रभारी निरीक्षक लोनार , सांडी के अलावा स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।