हरदोई।पिहानी क्षेत्र में शारदा नहर के पानी के साथ बहे दूसरे दोस्त के शव को 24 घंटे चले रेस्क्यू के दौरान रविवार की दोपहर कुल्लही शारदा पुल के पास से बरामद कर लिया गया। बता दें कि शनिवार की दोपहर दोनों दोस्त अपने और दोस्तों के साथ शारदा नहर में नहा रहे थे, उनमें से चार तो बच गए, जबकि दो पानी का बहाव उन्हे बहा ले गया था।
बताते चलें कि शनिवार की दोपहर को पिहानी कोतवाली के चठिया बुज़ुर्ग के दोस्त अनिल,ब्रजेश, प्रांशू,सुमित,शिवम व रजनीश एक साथ शारदा नहर में नहाने के लिए रामपुर देहलिया पहुंचे। सभी नहर में नहा रहे थे,उसी बीच पानी का बहाव तेज़ होने से सारे दोस्त उसमें फंस गए,बाकी तो किसी तरह बच कर बाहर आ गए,लेकिन अनिल और ब्रजेश को पानी अपने साथ बहा ले गया था। एसएचओ पिहानी धर्मदास सिद्धार्थ और उनकी टीम ने रेस्क्यू करते हुए अनिल के शव को बरामद कर लिया,लेकिन ब्रजेश की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई। शनिवार की दोपहर से शुरु हुआ रेस्क्यू अभियान रविवार की दोपहर तक चलता रहा। तकरीबन 24 घंटे बाद ब्रजेश का शव शारदा नहर के कुल्लही पुल के पास से बरामद किया गया। एसएचओ श्री सिद्धार्थ ने बताया कि रेस्क्यू में पुलिस की चार टीमों को लगाया गया था। इतना ही नही शव की तलाश में सारी रात पुलिस की टीमें पड़ोसी ज़िलों लखीमपुर,पीलीभीत,बाराबंकी, सीतापुर व लखनऊ से निकली शारदा नहर को खंगालने में जुटी रहीं।दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतक युवकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।