माधौगंज (हरदोई)
रविवार के दिन सरकारी केंद्रों पर गेहूं फसल बिक्री करने का दबाब को लेकर किसान बिफर गए। गुस्साए दर्जनों किसानों ने कृषि उत्पादन मंडी गेट के पास धरना प्रदर्शन किया। किसान देशराज कश्यप,दिलीप कुमार,श्याम कुमार,रामकुमार,मनोज,वीरू,अमनक रामआसरे दुर्गेश का कहना है कि आढ़तियों के माध्यम से उनकी फसल के दाम 2380 रूपए मिल रहा है तो फिर सरकारी खरीद केंद्रों पर 2275 रुपए प्रति कुंतल बेंचने से उनका नुकसान होगा। या तो खुली बाजार में फसल बिक्री के लिए आदेश किया जाए या फिर सरकारी केंद्रों पर भाव में बढोत्तरी की जाए। उधर किसानों के प्रदर्शन को लेकर व्यापारियों की दुकानों पर गेहूं के ढेर लगे दिखाई दिए। व्यापारियों की माने तो जो बाजार भाव चल रहा है उसके हिसाब से सरकारी केंद्रों पर किसानों का नुकसान होगा। इसलिए खरीद बिक्री दोनों कार्य बंद चल रहे हैं। धरना प्रदर्शन की खबर पाकर मौके पर पहुंचे मंडी सचिव दिलीप कुमार वर्मा ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को शान्त कराया। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश हैं कि