पाली, हरदोई। पाली कस्बे के एक मोहल्ले में युवक ने घर में घुसकर 11 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ की, बच्ची के चिल्लाने पर जागे पिता ने युवक को पकड़ने की कोशिश की तो उसे मारा पीटा और भाग गया। बच्ची के पिता ने युवक के खिलाफ पाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पाली कस्बे के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि सोमवार की रात 1:30 बजे मोहल्ला निवासी अदनान उसके घर में घुस आया और उसकी 11 साल की बच्ची को गलत नीयत से पकड़ कर खींच लिया और छेड़छाड़ की। उसकी बच्ची चिल्लाई तो वह जाग गया, उसने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो, आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और धमकी देते हुए फरार हो गया।
पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर के आधार पर आप ए अदनान के खिलाफ धारा 452, 354, 323, 504 और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है।