हरदोई। किंडर गार्डन स्कूल बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने ग्रीष्म अवकाश से पूर्व पिंक डे सेलिब्रेशन बड़ी धूमधाम से किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कनुप्रिया सिंह एवं विद्यालय के एकेडमिक हेड अश्वनी दीक्षित ने बच्चों के साथ केक काटा।
उन्होंने सभी बच्चों को चाकलेट व लस्सी के साथ सभी बच्चों को गर्मी की छुट्टीयों का आनंद लेने व साथ ही होलीडे होमवर्क के माध्यम से पढाई से जुड़े रहने के लिए कहा।
बच्चों से समर एक्टिविटी के अंतर्गत उनके हांथों की छाप से अद्भुत आकृतियाँ बनवाई गई तथा पर्यावरण को स्वच्छ कैसे रखे उस पर आधारित कलाकृतियाँ तथा लेडी फिंगर एक्टिविटी, क्ले (विशेष मिटटी) से निर्मित फूल-फल, आदि आकृतियाँ बनवाई गई जिसे देख कर शिक्षक तथा अभिवावक मन्त्र मुग्ध हो गए। नर्सरी बच्चों ने जंगल एक्टिविटी के माध्यम से जानवरों की पहचान कराई गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बच्चों ने कक्षा नर्सरी से आमयरा, सयद सुवी, श्रीनिका, मिहिका, अद्विका, संयुक्ता कक्षा एलकेजी की इवानका, ईशिता पाल, श्रुति तथा यूकेजी की श्रीजा, पर्णिका द्विवेदी, ध्वनी, श्रष्टि, कनिका, अनाया पाण्डेय, शरांस, हंस आदि बच्चों ने प्रतिभाग कर पिंक डे सफल बना दिया।