उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राज कुमार सिंह के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/अपर जिला जज भूपेन्द्र प्रताप द्वारा जिला कारागार हरदोई का निरीक्षण तथा प्ली-बारगेनिंग विषय पर विधिक जागरूकता शिविर किया गया। अपर जिला जज द्वारा निरीक्षण के दौरान बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त की तथा जेल प्रशासन व असिस्टेंट एल0ए0डी0सी0 अजय त्रिपाठी को बंदियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए, तत्पश्चात अपर जिला जज द्वारा प्ली-बारगेनिंग विषय पर जागरूकता शिविर में उपस्थित बंदियों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । निरीक्षण के दौरान जिला कारागार अधीक्षक सतीश चंद्र त्रिपाठी, जेलर संजय कुमार सिंह, डिप्टी जेलर ओमकार पांडेय,असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल अजय त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी व जिला कारागार के कर्मचारी उपस्थित रहे।