पाली, हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र के बडागांव किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में तीन बंदरों के शव पड़े मिले हैं, जिसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बंदरों की हत्या कर कोई शव फेक गया।
पचदेवरा थाना क्षेत्र के बडा गांव निवासी रामू व अन्य ग्रामीणों ने गांव किनारे मंगलवार दोपहर को तीन बंदरों के शव पड़े देखे। बंदरों के शव के पास एक खाली बोरी भी पड़ी है, जिसके चलते ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि किसी ने बंदरों की हत्या कर बोरी में शव भरकर यहां फेके हैं। मंगलवार के दिन बंदरों के शव मिलने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। बंदरों की मौत कैसे हुई, इसको लेकर ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग व पुलिस जांच कर खुलासा करे और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे।