Graminsaharalive

Top News

हरदोई आने व जाने वाली पाँच जोड़ी ट्रेनों का बदला मार्ग, जाने वजह

हरदोई आने व जाने वाली पाँच जोड़ी ट्रेनों का बदला मार्ग, जाने वजह

रिपोर्ट- मोहित शर्मा

उत्तर प्रदेश दिल्ली पंजाब हरियाणा इन दिनों गर्मी का सितम झेल रहा है। गर्मी व लू को लेकर प्रशासन लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। इन सब के बीच घंटों लेट हो रही ट्रेन यात्रियों की मुसीबतें और बढ़ा रही हैं। हरदोई आने और जाने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटो की देरी से संचालित हो रही हैं जिसका असर गर्मी में यात्रियों पर देखने को मिल रहा है। हरदोई रेलवे स्टेशन पर बने प्रतीक्षालय में कूलर तक की व्यवस्था भारतीय रेल द्वारा नहीं की गई है जबकि एसी वेटिंग रूम में बैठने के लिए यात्रियों को ₹30 प्रति व्यक्ति देना होगा। ऐसे में यात्री भीषण गर्मी में पंखे के सहारे अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा करते नजर आ जा रहे हैं। यात्रियों के मुसीबतें अभी यही कम नहीं हुई है। रेल प्रशासन ने हरदोई से आने व जाने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया है। रेल प्रशासन द्वारा पंजाब की ओर से आने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है जिसके चलते हरदोई रेलवे स्टेशन पर पंजाब की ओर से आने वाली ज्यादातर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से पहुंच रही हैं। रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों के किए गए मार्ग परिवर्तन से प्लेटफार्म पर प्रतीक्षा कर रहे व ट्रेन में बैठे यात्री दोनों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्लीपर और जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इन कोच के यात्री ठंडे पानी के सहारे यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं।

इन ट्रेनों पर पड़ा असर

रेल प्रशासन द्वारा पंजाब के संभु स्टेशन अंबाला कैंट जंक्शन सनेहवाल सेक्शन में अस्थाई रूप से ट्रेनों को रद्द कर दिया गया इस मार्ग पर आने वाली ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है।ऐसे में हरदोई आने व जाने वाली पांच जोड़ी ट्रेन प्रभावित हुई है। हरदोई से जाने वाली 13151 कोलकाता जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस वाया अंबाला कैंट चंडीगढ़, न्यू मोरिंडा, सनेहवाल के रास्ते संचालित होगी यह ट्रेन 20 व 21 मई को परिवर्तित मार्ग से जाएगी, 13005 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल 20 मई को परिवर्तित मार्ग अंबाला कैंट, चंडीगढ़, न्यू मोरिंडा,सनेहवाल के रास्ते अमृतसर जाएगी,13307 धनबाद से फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस 20 मई को अपने परिवर्तित मार्ग अंबाला कैंट, चंडीगढ़, न्यू मोरिंडा,सनेहवाल के रास्ते होते हुए फिरोजपुर जाएगी, 12203 सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 20 मई को अपने परिवर्तित मार्ग जाखल,धुरी, लुधियाना के रास्ते अमृतसर जाएगी,ट्रेन संख्या 15651 गुवाहाटी जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस 20 मई को अपने परिवर्तित मार्ग अंबाला कैंट, चंडीगढ़,न्यू मोरिंडा,सनेहवाल के रास्ते होते हुए जम्मू की ओर जाएगी,डाउन में 13152 जम्मू तवी कोलकाता एक्सप्रेस 21 व 22 मई को सनेहवाल, चंडीगढ़ अंबाला कैंट के रास्ते हरदोई की ओर संचालित होगी, 12204 अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस 22 मई को लुधियाना, धुरी, जाखल के रास्ते हरदोई की ओर संचालित होगी, 13308 फिरोजपुर से धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 21 व 22 मई को सनेहवाल चंडीगढ़, अंबाला कैंट के रास्ते संचालित होगी,13006 अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल 21 व 22 मई को सनेहवाल चंडीगढ़ अंबाला कैंट के रास्ते संचालित होगी, 05656 गुवाहाटी जम्मू तवी समर स्पेशल 20 मई को अंबाला कैंट चंडीगढ़ ,न्यू मोरिंडा सनेहवाल के रास्ते संचालित की जाएगी।ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन होने से भीषण गर्मी में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।रेल अधिकारियों ने बताया कि पंजाब में चल रहें किसानों के प्रदर्शन को लेकर ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेनों को वापस पुराने मार्ग से संचालित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!