पाली, हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के महमूदपुर वीरेपुर गांव निवासी 25 वर्षीय युवक घर से मोबाइल रिपेयर कराने की बात कह कर निकाला था और लापता हो गया। युवक की मां उसे खोजते हुए दर-दर भटक रही है। सोमवार को पीड़ित मां ने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज करने को थाने में तहरीर दी।
पाली थाना क्षेत्र के महमूदपुर वीरेपुर गांव निवासी पुष्पा देवी पत्नी स्वर्गीय मनोज ने बताया कि उनका 25 वर्षीय पुत्र राघव बीती 16 मई को घर से बाजार में मोबाइल रिपेयर कराने की बात कह कर निकाला था, जिसके बाद घर नहीं लौटा। उसने नाते-रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की पर कोई पता नहीं लगा। सोमवार को पुष्पा देवी ने अपने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने को थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके आसपास के थानों में सूचना कर दी है।