शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली के बस स्टैंड के निकट मौलागंज में देशी शराब की कालाबाजारी कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कोतवाली के उप निरीक्षक आकाश रोसवाल ने बताया वह आरक्षी संजय चौबे के साथ गश्त से वापस आ रहे थे। बस स्टैंड के निकट मोहल्ला मौलागंज में एक युवक संदिग्ध अवस्था में झोला लिए जा रहा था। टोकने पर वह तेज चलने लगा उसे घेर कर पकड़ा गया। पूछने पर उसने अपना नाम नीरज कुमार पुत्र रामौतार मौलागंज का निवासी है। झोले की तलाशी में उसके पास 14 देशी शराब की पौवे बरामद हुए। युवक ने बताया वह ठेके से खरीदकर दुकान बंद हो जाने के बाद दस रुपए अधिक लेकर देशी शराब बेचता है। युवक को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है।