शाहाबाद हरदोई।महुआ टोला वार्ड के सभासद शुएब खां ने अपनी बीमारी एवं कार्य व्यस्तता का हवाला देकर अपना इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा सभासद शुएब खां ने डीएम मंगला प्रसाद सिंह को सौंपा है। शुएब ने बताया है कि वह बीमार है और उनका दिल्ली से इलाज चल रहा है। शुएब खां के इस्तीफा देने के बाद महुआ टोला वार्ड में चुनाव होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।