पाली, हरदोई। पाली क्षेत्र के आदमपुर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर आयोजकों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं एवं आसपास के गांवों के लोगों को आमंत्रित किया व प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है। आयोजन समिति के सदस्य नंदराम राजपूत, रामकिशोर व इच्छाराम ने बताया कि आदमपुर गांव स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में
ग्रामीणों के सहयोग से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया था, 9 मई से शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा का बुधवार को समापन हुआ। कथा व्यास देवेश मिश्रा एवं उमेश मिश्रा ने अंतिम दिन श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मनुष्य को होने वाले पुण्य लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया। बृहस्पतिवार को उपरोक्त मंदिर परिसर में विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य आदेश भदौरिया, रामनरेश, रामवीर हरिश्चंद्र, अवनीश, आत्माराम, रामनिवास, रामसच्चे, नन्हें आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।