पाली, हरदोई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में सोमवार को हरदोई सदर लोकसभा सीट पर मतदान हुआ। सुबह से लेकर शाम तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। नगर के चेयरमैन रिजवान खां ने अपने ताऊ व सपा के कद्दावर नेता पूर्व विधायक बाबू खां व अन्य परिजनों के साथ मतदान किया। मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर बेहद उत्साह भी दिखाई पडा। नगर पंचायत द्वारा पोलिंग बूथों को सजाया गया था और यहां पेयजल आज की व्यवस्था भी की गई थी।
पाली कस्बे के पांच मतदान केंद्रों के 16 पोलिंग बूथ पर 52% मतदान हुआ। प्राइमरी पाठशाला बाजार, उच्च प्राथमिक विद्यालय बाजार, कन्या प्राइमरी पाठशाला बाजार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और पंत इंटर कॉलेज में कुल 16 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। नगर पंचायत पाली के कर्मचारियों द्वारा मतदान केंद्रों के गेट को गुब्बारों आदि से सजाकर आकर्षक बनाया, साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाए। इन सबके चलते मतदाता मतदान को लेकर प्रेरित हुए। कस्बे के सभी पोलिंग बूथों पर शाम 6 बजे तक 52% मतदान हुआ। जिसमें मोहल्ला खाराकुआं बाजार, बिरहाना सहित कई पोलिंग बूथ पर 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई। तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद कुछ अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली। पंत इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर वोट करने पहुंची कस्बे के मोहल्ला अहमदपुर निवासी दिव्यांग नन्ही पत्नी ईद्दू को व्हीलचेयर नहीं मिली, जिसके चलते वह मतदान केंद्र के गेट से पोलिंग बूथ तक घिसटते हुए पहुंची। जबकि प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था के दावे किए गए। सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्रों पर पुलिसकर्मियों के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स ने मोर्चा संभाला। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय भी फोर्स के साथ लगातार भ्रमण कर आवश्यक निर्देश देते रहे। नगर पंचायत पाली के चेयरमैन रिजवान खां अपने ताऊ पूर्व विधायक सपा के कद्दावर नेता बाबू खां, शाहाबाद से विधानसभा प्रत्याशी रहे सरताज खां व अन्य परिजनों के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय बाजार मतदान केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चेयरमैन रिजवान खां और विधायक बाबू खां ने अपने वोट को देश की तरक्की और विकास के लिए समर्पित बताया।