पाली, हरदोई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में सोमवार को को हरदोई सदर लोकसभा क्षेत्र के पाली कस्बे में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर बेहद उत्साह भी दिखाई पड़ रहा है। पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। नगर पंचायत द्वारा पोलिंग बूथों को सजाया गया है और यहां पेयजल आज की व्यवस्था भी की गई है। यहां मतदाता सहायता केंद्र भी बनाए गए हैं जिन पर बीएलओ बैठे हुए हैं।
पाली कस्बे के पांच मतदान केंद्रों के 16 पोलिंग बूथ पर मतदान प्रक्रिया जारी है। प्राइमरी पाठशाला बाजार, उच्च प्राथमिक विद्यालय बाजार, कन्या प्राइमरी पाठशाला बाजार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और पंत इंटर कॉलेज में कुल 16 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों को नगर पंचायत पाली के कर्मचारियों द्वारा सजाया गया है, मतदान केंद्रों के गेट को गुब्बारों आदि से सजाकर आकर्षक बनाया गया है, साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। इन सबके चलते मतदाता मतदान को लेकर प्रेरित हो रहे हैं। पाली कस्बे में दोपहर 3 बजे तक 46% से अधिक मतदान हो चुका है। जिसमें मोहल्ला इमाम चौक के पोलिंग बूथ पर सर्वाधिक 50% से अधिक वोटिंग हो चुकी है। तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद कुछ अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली। पंत इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर वोट करने पहुंची कस्बे के मोहल्ला अहमदपुर निवासी दिव्यांग नन्ही पत्नी ईद्दू को व्हीलचेयर नहीं मिली, जिसके चलते वह मतदान केंद्र के गेट से पोलिंग बूथ तक घिसटते हुए पहुंची। जबकि प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था के दावे किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि उपरोक्त मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन के प्रयासों का सफल परिणाम सामने आएगा और वोटिंग एक अच्छे मत प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।