पाली, हरदोई। लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम एवं जिला आबकारी अधिकारी के आदेश पर देसी, अंग्रेजी शराब एवं बीयर की दुकानों को बंद किया गया है। सवायजपुर आबकारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को तहसील क्षेत्र की विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया, हालांकि इस दौरान सभी दुकानें बंद मिली।
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को हरदोई सदर लोकसभा सीट पर मतदान होना है, इसको लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और जिला आबकारी अधिकारी के आदेश पर शनिवार शाम से देशी, अंग्रेजी शराब एवं बीयर की दुकानें बंद हैं। रविवार को आबकारी निरीक्षक सवायजपुर जितेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ तहसील क्षेत्र के रूपापुर, सरसई, पाली के अलावा हरपालपुर, खसौरा, पलिया, चौंसार, श्रीमऊ आदि दुकानों पर पहुंचे और उन्होंने बंदी का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी दुकानें बंद मिली। आबकारी निरीक्षक को कहीं भी शराब की बिक्री होती नहीं मिली। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि देसी, अंग्रेजी शराब एवं बीयर की दुकानों को मतदान होने तक बंद करने का आदेश है जिसका कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन, भंडारण और अपमिश्रण के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है जो भविष्य में भी जारी रहेगा। रविवार को तहसील क्षेत्र की दर्जनभर से अधिक दुकानों पर उन्होंने निरीक्षण किया, जहां सभी दुकानें बंद मिली। उन्होंने कहा कि सभी सेल्समैनों को उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन करने के लिए कड़ाई से बोला गया है। यदि कोई मनमानी करता मिलता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।