पाली, हरदोई। पाली कस्बा स्थित पैराडाइज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
शुक्रवार को पाली कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर स्थित पैराडाइज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरुक करते हुए आगामी 13 में को लोकसभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए अपील की। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने लोगों से कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए शत् प्रतिशत मतदान आवश्यक है। जिसके लिए 13 मई को सभी को अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदान करना होगा। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक माया प्रकाश गुप्ता, प्रधानाचार्य रेनू गुप्ता, गणेश, जाहिद, रोनक, प्रसून, शैली, अनुष्का, शिवानी, शैली, राहुल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।