Graminsaharalive

Top News

जिलाधिकारी ने की रवानगी स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक

जिलाधिकारी ने की रवानगी स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक


जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज विवेकानंद सभागार में मतदान पार्टी रवानगी से सम्बंधित व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी वाहनों में जीपीएस लगवाना सुनिश्चित किया जाये। वाहनों की सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। वाहनों के प्रवेश और निकास को सुविधाजनक रखा जाये। सुविधा को ध्यान में रखते हुए संकेतक की व्यवस्था की जाये। रवानगी स्थल पर कॉरपेट बिछाई जाये। मतदान सामग्री एवं ईवीएम वितरण केंद्र पर लोकसभा व विधानसभा के उल्लेख वाले बैनर लगवाए जाएं ताकि कार्मिकों को अनावश्यक भटकना न पड़े। आदर्श मतदान केंद्रों, महिला मतदान केंद्रों, दिव्यांग मतदान केंद्रों व युवा मतदान केंद्रों पर बैनर लगवाए जाएं। रवानगी केंद्रों पर मेडिकल कैम्प लगाया जाये। पेयजल की व्यवस्था रखी जाये। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए अलग से मतदान सामग्री एवं ईवीएम वितरण केंद्र बनाया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!