Graminsaharalive

Top News

सड़क परिवहन में कार्यरत सेवा प्रबंधक के पुत्र ने यूपीएससी में हासिल की 96 रैंक, परिजनों को लगातार मिल रही बधाई

सड़क परिवहन में कार्यरत सेवा प्रबंधक के पुत्र ने यूपीएससी में हासिल की 96 रैंक, परिजनों को लगातार मिल रही बधाई

हरदोई में राज्य सड़क परिवहन में कार्यरत सेवा प्रबंधन के पद पर तैनात रमेश कुमार के पुत्र महर्षि कुमार ने यूपीएससी के एग्जाम में 96 रैंक लाकर अपने जनपद का नाम रोशन किया है। महर्षि कुमार बचपन से ही पढ़ाई में काफी रुचि रखते थे। बच्चों की रुचि को देखते हुए उनके माता-पिता द्वारा उनको लगातार अच्छी शिक्षा प्रदान कराई गई थी जिसके चलते रमेश कुमार के पुत्र महर्षि कुमार का भारतीय वन सेवा में चयन हुआ है। महर्षि की उपलब्धि को लेकर उनके माता-पिता परिजनों गुरुजनों में खुशी का माहौल है।लगातार महर्षि कुमार उनके पिता रमेश कुमार को उनके इष्ट मित्रों परिजनों के द्वारा बधाई देने का कर्मचारी है।

सागर के रहने वाले है महर्षि कुमार

मध्य प्रदेश के सागर जनपद के रहने वाले रमेश कुमार के पुत्र महर्षि कुमार ने दसवीं और बारहवीं की शिक्षा डीपीएस आजाद नगर कानपुर से प्राप्त की थी। महर्षि कुमार ने 10वीं और 12वीं में 98% अंक प्राप्त किए थे जिसके बाद उनके द्वारा बीटेक आईआईटी कानपुर से किया गया था।महर्षि कुमार अपनी सफलता के पीछे अपने परिजनों और गुरुजनों का सहयोग और मार्गदर्शन बताया हैं। महर्षि कुमार ने बताया कि आज वह जिस मुकाम पर हैं उसके लिए उन्हें 18 घंटे की कम से कम पढ़ाई करनी पड़ी थी। कड़ी मेहनत और परिश्रम के चलते आज उन्होंने देश में यूपीएससी परीक्षा में 96 रैंक प्राप्त की है।महर्षि कुमार कहते हैं कि कोई भी परीक्षा कठिन नहीं होती बस थोड़ी सी मेहनत करके पढ़ाई करने की आवश्यकता होती है। महर्षि ने अपनी सफलता के पीछे अपने स्कूल और स्कूल में पढ़ाने वाले गुरुजनों का आभार व्यक्त किया। महर्षि कुमार के पिता राज्य सड़क परिवहन में सेवा प्रबंधन के पद पर हरदोई में कार्यरत हैं वहीं इनकी मां प्रभा कुमार ग्रहणी है।महर्षि ने बताया कि 2023 में यूपीएससी की परीक्षा हुई थी जिसमें 26 नवंबर और 3 दिसंबर 2023 को इंटरव्यू हुआ था जिसके बाद 22 अप्रैल को पर्सनालिटी टेस्ट हुआ और 01 मई को यूपीएससी का परिणाम घोषित हुआ।महर्षि ने बताया कि वह पर्यावरण को बचाने के लिए काम करेंगे।पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है इसके लगातार प्रयास करेंगे। महर्षि ने कहा कि दिन-पर दिन ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ़ रही है ऐसे में पेड़ पौधों को सुरक्षित रखना उनकी प्राथमिकता होगी साथ ही लोगों को पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरूक करने का भी उनके द्वारा काम किया जाएगा।महर्षि कुमार ने कहाँ कि जो भी यूपीएससी की तैयारी कर रहा है या अन्य किसी परीक्षा को लेकर तैयारी कर रहा है उसको बस मन को एकाग्र करके पढ़ाई करनी चाहिए। हमे असफलता से कभी घबराना नहीं चाहिए।कठिन परिश्रम से एक दिन मुक़ाम अवश्य मिलेगा। महर्षि कुमार की सफलता को लेकर हरदोई के साथ सागर जनपद में भी खुशी का माहौल है। लगातार महर्षि कुमार के घर पर बधाई देने वालों का क्रम जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!